समर्थक / Followers

सोमवार, 30 जुलाई 2012

आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है

आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है हमारे लिए। आज ही के दिन ईश्वर ने हमारी जीवन साथी आकांक्षा जी को इस दुनिया में भेजा था. वैसे कभी सोचा है कि हर किसी के लिए ईश्वर एक न एक पसंद बनाकर रखते हैं. तभी तो कहते हैं शादियाँ स्वर्ग में तय होती हैं. मैं भी शादी से पहले इसे नहीं मानता था, तब लगता था सफलता मिलेगी, अच्छे रिश्ते आपने आप मिलेंगे. खैर मैं सौभाग्यशाली लोगों में था.

वो लोग नसीब वाले हैं जिन्हें जीवन साथी के रूप में अच्छे लोग मिलते हैं. मैं भी अपने को उनमें से एक समझता हूँ और सौभाग्यवश आज मेरी जीवन-संगिनी आकांक्षा जी का जन्म-दिन भी है. दिन भी बढ़िया है, बारिश का रोमांटिक माहौल..खुशनुमा अहसास.. फिर क्या सोचना, इन्द्र देवता भी मेहरबान हैं, रेनी-डे के चलते अक्षिता की भी छुट्टी. पत्नी आकांक्षा और बिटिया अक्षिता (पाखी) और तान्या को जितनी खुशियाँ दे सकूँ...वही आज की उपलब्धि होगी. वैसे भी खुशियों को सेलिब्रेट करने का बहाना चाहिए और आज तो इतनी बड़ी ख़ुशी का दिन है.11 दिन बाद मेरा भी जन्मदिन है...सो, यह खुशियाँ चलती रहें !!

एक शायरी याद आ रही है (पर शायर का पता नहीं) -

आप वो फूल हो जो गुलशन में तो नही खिलते
पर जिसपे आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र करते
आपकी ज़िन्दगी हद से ज़्यादा कीमती है
जन्मदिन आप हमेशा मनाएं यूँ ही हँसते हँसते.





6 टिप्‍पणियां:

Shahroz ने कहा…

बहुत बहुत मुबारक है ये समां
बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश
आप के जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ.

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

आकांक्षा जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें .... आपको भी बधाई

vandana gupta ने कहा…

आकांक्षा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ..

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आप दोनों को ही इस दिन की ढेरों बधाईयाँ..

शारदा अरोरा ने कहा…

Akanksha ji ko janmdin ki bahut bahut badhai,are aap to pakhi blog se jude hain ...

Shyama ने कहा…

आकांक्षा जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाइयाँ..देर के लिए माफ़ी.